Home छत्तीसगढ़ जनवरी से नवंबर तक यूपीआई से लेन-देन का नया रिकॉर्ड

जनवरी से नवंबर तक यूपीआई से लेन-देन का नया रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली । यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) द्वारा होने वाली लेन-देन का आंकड़ा नए रिकॉर्ड लेकर आया है। वित्त मंत्रालय ने जारी किया एक बड़ा घोषणापत्र, जिसमें बताया गया कि जनवरी से नवंबर-2024 तक यूपीआई के जरिए कुल 15,547 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए हैं। इस अवधि में ये रेकॉर्ड करोड़ों रुपए की राशि को सुरक्षित और आसान बनाने में सहायक हुआ है। यूपीआई का उपयोग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि 7 अन्य देशों में भी हो रहा है। यूएई, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरिशस ने यूपीआई की योग्यता को महसूस किया है। एनपीसीआई के अनुसार, नवंबर महीने में अद्वितीय 1548 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे, जिसमें 21.55 लाख करोड़ रुपए की राशि शामिल थी। नवंबर 2024 में यूपीआई ने औसतन 51 करोड़ 60 लाख ट्रांजैक्शन किए, जिसमें हर दिन 71,840 करोड़ रुपए की भुगतान की गई। ये आंकड़े अक्टूबर-2024 के रिकॉर्ड से थोड़े कम हैं, जब तब एनपीसीआई ने सबसे अधिक 1,658 करोड़ ट्रांजैक्शन किए थे। यूपीआई ने वित्तीय समर्थन में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होकर दिखाया है और आगे भी इसका उपयोग बढ़ने की संभावना है।