Home छत्तीसगढ़ बांग्लादेश में चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, विजय दिवस पर मोहम्मद...

बांग्लादेश में चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, विजय दिवस पर मोहम्मद यूनुस ने बताया आगे का प्लान

0

ढाका। बांग्लादेश में चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। नोबेल पुरस्कार विजेता और अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने चुनाव को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा आम चुनाव अगले साल के आखिर में या 2026 की शुरुआत में होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर तारीख तय करने के लिए काफी प्रेशर था। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि चुनाव की तारीखें 2025 के अंत तक या 2026 की पहली छमाही तक तय की जा सकती हैं। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि चुनाव की व्यवस्था से पहले सुधार किए जाने चाहिए।

यूनुस ने कई सुधारों की निगरानी के लिए आयोग शुरू किया है, उनका कहना है कि चुनाव की तारीख तय करना राजनीतिक दलों की सहमति पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, 'अगर राजनीतिक दल दोषरहित मतदाता सूची जैसे न्यूनतम सुधारों के साथ पहले की तारीख पर चुनाव कराने पर सहमत होते हैं, तो चुनाव नवंबर के अंत तक हो सकता है।'

यूनुस ने 1971 के मुक्ति संग्राम में बांग्लादेश की जीत को चिह्नित करते हुए विजय दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान मोहम्मद यूनुस ने यह बयान दिया। विजय दिवस 16 दिसंबर, 1971 की याद दिलाता है, जब पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के जनरल अमीर अब्दुल्ला नियाजी और 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। ये लड़ाई बांग्लादेश की आजादी के लिए नौ महीने तक लड़ी गई थी।

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगर बात करें तो, प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत चली गईं थीं।जब हजारों प्रदर्शनकारी ढाका में प्रधान मंत्री के महल में घुस गए तो 77 साल हसीना हेलीकॉप्टर से भागकर पड़ोसी देश भारत चली गईं। उनकी सरकार पर अदालतों और सिविल सेवा का राजनीतिकरण करने के साथ-साथ अपनी शक्ति पर लोकतांत्रिक नियंत्रण को खत्म करने के लिए एकतरफा चुनाव कराने का भी आरोप लगाया गया था।