Home छत्तीसगढ़ अमृतसर के इस्लामाबाद थाने के अंदर हुआ विस्फोट, दहशत में आए लोगों 

अमृतसर के इस्लामाबाद थाने के अंदर हुआ विस्फोट, दहशत में आए लोगों 

0

अमृतसर। मंगलवार की तड़के सवा तीन बजे इस्लामाबाद थाने के भीतर धमाका किया गया है। पता चला है कि यह धमाका थाने के भीतर कोई बमनुमा वस्तु फेंककर किया गया है। यह पता नहीं लग सका है कि यह धमाका आईईडी लगाकर किया गया है या फिर ग्रेनेड फेंककर।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी कंगाल जा रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ विदेश में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया के करीबी गैंगस्टर जीवन फौजी ने धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट शेयर की है। हमले की जांच के लिए सेना की एक टुकड़ी भी थाने में पहुंची है।

बता दें इस्लामाबाद थाने रिहायशी इलाके में है। सुबह सवा तीन बजे सभी लोग गहरी नहीं में होते हैं। धमाका होने के बाद भी लोग नहीं उठे। लेकिन घटना के बाद थाने के भीतर चार पुलिसकर्मी सो रहे थे और वह उठ गए और तुरंत आला अधिकारियों को जानकारी दी।

धमाके के बाद जब आसपास के लोग नीचे हाल जानने पहुंचे, तो थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि किसी तरह का धमाका नहीं हुआ है। लोगों ने बताया कि धमाके के बाद संतरी पोस्ट के साथ सीमेंट की टीन की छत को हल्का सा नुकसान हुआ है। दीवार की चार-पांच ईंटें भी उखड़ गई। थाने के ठीक बिल्कुल सामने घरों के कांच भी चटक गए है।