Home छत्तीसगढ़ सेल्स अधिकारी ने बिजनेस में इंवेस्ट करने के नाम पर कारोबारी को...

सेल्स अधिकारी ने बिजनेस में इंवेस्ट करने के नाम पर कारोबारी को लगाया साढ़े 7 लाख का चूना

0

भोपाल। कोलार इलाके में निजी कंपनी काम करने वाले सेल्स अधिकारी ने कारोबारी को व्यापार में निवेश करने का झांसा देकर करीब 7.60 लाख रुपए की चपत लगा दी। पुलिस के अनुसार फरियादी अमित राय पुत्र फिरतू राय ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह सर्वधर्म कॉलोनी में रहते है, और निजी कारोबार करते हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात एक निजी कंपनी में काम करने वाले सेल्स अधिकारी राज मिश्रा से हुई थी। राम मिश्रा ने उन्हें कुछ कंपनी की डिलरशिप भी दिलवाई थी। जिसके चलते उनके बीच खासी पहचान हो गई। बाद में राज मिश्रा ने उन्हें झांसा देते हुए कहा कि यदि वह उनके साथ मिलकर काम करते हुए बिजनेस में पैसा लगाते है, तो उन्हें काफी फायदा होगा। उस पर विश्वास कर फरियादी ने उसे अलग-अलग किस्तो में उसे 7 लाख 60 हजार रुपए दे दिए थे। पैसा लेने के थोड़े समय बाद जब फरियादी ने उससे कारोबार के बारे में बातचीत की तब वह टाल मटोल करता रहा और बाद में उनका फोन उठाना ही बंद कर दिया। काफी कोशिशो के बाद भी जब अमित का राज मिश्रा से सपंर्क नहीं हो सका तब उन्हें समझ आया की आरोपी ने उन्हें झांसे में लेकर रकम ली है। परेशान फरियादी पुलिस के पास पहुंचा, शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।