Home छत्तीसगढ़ IND vs AUS: 2 छक्कों से रचा इतिहास, 77 सालों में पहली...

IND vs AUS: 2 छक्कों से रचा इतिहास, 77 सालों में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड!

0

17 दिसंबर 2024 के दिन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने जो कारनामा किया वो लंबे समय तक याद रखा जाएगा. टीम इंडिया के इन नंबर 10 और नंबर 11 के बल्लेबाजों ने अंतिम विकेट के लिए शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्के भी लगाए. इसी के साथ टेस्ट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 और नंबर 11 के भारतीय बैटर्स ने छक्के लगाने का कारनामा किया. यह कारनामा 77 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है. दोनों देशों के बीच पहली बार टेस्ट सीरीज 1947 में हुई थी. लेकिन तब से लेकर अब तक ऐसा कभी नहीं हो पाया था.

आकाश-बुमराह ने पैट कमिंस को जड़े छक्के

गाबा में जारी तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के अंतिम सत्र में टीम इंडिया के आख़िरी विकेट के लिए आकाश और बुमराह ने नाबाद पारियां खेली. इस पारी के दौरान दोनों ने ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ एक-एक छक्का भी लगाया. बुमराह और आकाश दोनों के ये सिक्सेस देखने लायक थे जिन्होंने फैंस के साथ ही भारतीय खेमे में भी जोश भर दिया था.

दोनों गेंदबाजों ने भारत को फॉलो ऑन के खतरे से बचाया

आकाश दीप और बुमराह की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों ने ना केवल 77 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा किया बल्कि दोनों के अंगद की तरह डटे रहने का फायदा भी टीम इंडिया को मिला. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 445 रनों के जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 252 रन बना चुकी है.

आकाश दीप 31 गेंदों में 27 और बुमराह 27 गेंदों में 10 रनों पर नाबाद है. जब टीम इंडिया का नौवां विकेट गिरा था तब उसे फॉलो ऑन से बचने के लिए 32 रनों के की जरूरत थी. इस मुश्किल घड़ी में बुमराह और आकाश ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की. दोनों ने फॉलो ऑन का खतरा टाल दिया और चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद यह जोड़ी नाबाद भी रही.

बुमराह ने 6 और आकाश दीप ने झटका 1 विकेट

बैटिंग से पहले जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने बॉलिंग में भी योगदान दिया. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 28 ओवरों में 76 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि आकाश दीप को एक विकेट मिला. उन्होंने 29.5 ओवर में 95 रन खर्च किए.