Home छत्तीसगढ़ WhatsApp में ChatGPT से करें सीधे बात, अपने फोन में सेव कर...

WhatsApp में ChatGPT से करें सीधे बात, अपने फोन में सेव कर लें ये नंबर, जानें पूरा प्रोसेस

0

ओपन एआई के चैट जीपीटी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। अब कंपनी ने अपने चैट बॉट का विस्तार किया है। इसी कड़ी में अब आप अपने व्हाट्सएप के जरिए या कॉल करके चैट जीपीटी को एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको या तो नया नंबर डायल करना होगा या फिर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना होगा। हालांकि, कॉल के जरिए चैट जीपीटी तक पहुंच अमेरिका में सिर्फ 15 मिनट के लिए ही उपलब्ध होगी।

व्हाट्सएप पर चैट जीपीटी तक पहुंच उन सभी जगहों पर उपलब्ध होगी, जहां पहले से चैट जीपीटी सेवा उपलब्ध है। वहीं, अमेरिकी यूजर वॉयस मेल पर चैट जीपीटी से 15 मिनट तक बात कर सकते हैं। फिलहाल यह प्रायोगिक चरण में है, जिसकी सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है। अमेरिका में चैट जीपीटी से बात करने के लिए आप 1-800-242-8478 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही इस नंबर को सेव करके आप व्हाट्सएप पर चैट जीपीटी तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप लैंडलाइन से कॉल करके भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।

WhatsApp पर नहीं मिलेगा ये फीचर

Open AI के मुताबिक, WhatsApp पर आप सिर्फ लिखकर ही बात कर सकते हैं। ChatGPT के कुछ खास फीचर, जैसे ChatGPT से सर्च करना, फोटो से चैट करना और अपनी जरूरत के हिसाब से सेटिंग बदलना (जैसे कस्टम इंस्ट्रक्शन और मेमोरी), अभी WhatsApp पर उपलब्ध नहीं हैं। इन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ChatGPT अकाउंट में लॉग इन करना होगा, जो अभी WhatsApp पर संभव नहीं है।

ऐसे करें असली और नकली ChatGPT की पहचान:

आप WhatsApp ग्रुप चैट में ChatGPT को ऐड भी नहीं कर सकते। अगर आप ChatGPT से सर्च करना चाहते हैं, फोटो या फाइल भेजना चाहते हैं या अपनी सेटिंग बदलना चाहते हैं, तो आपको ChatGPT के iOS या Android ऐप या chatgpt.com पर जाकर ChatGPT अकाउंट बनाना होगा या अपने मौजूदा अकाउंट में लॉग इन करना होगा। इसके अलावा, आप चैट में फोन नंबर (1-800-242-8478) और WhatsApp वेरिफाइड बैज (हरा टिक) देखकर पुष्टि कर सकते हैं कि आप ChatGPT से बात कर रहे हैं।