Home छत्तीसगढ़ पति की मौत हुई तो महिला को कहा डायन, गांव वालों ने...

पति की मौत हुई तो महिला को कहा डायन, गांव वालों ने विधवा को निर्वस्त्र कर पीटा; केस दर्ज

0

झारखंड के गुमला में पति की मौत के बाद महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है.महिला का यह भी आरोप है कि ससुराल वाले और ग्रामीण उसे निर्वस्त्र करके जमीन में जिंदा दफनाने की तैयारी में थे लेकिन एन वक्त पर कोलेबिरा पुलिस ने पहुंचकर उसे बचा लिया. फिलहाल पीड़िता का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता ने ससुराल पक्ष के लोगों के अलावा 18 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

संदीप लोहरा की डूबने से हुई थी मौत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक वृंदा नायकटोली में नहाने के दौरान कोलेबिरा निवासी संदीप लोहरा की डूबने से मौत हो गयी थी. कोलेबिरा निवासी संदीप पिछले कुछ वर्षों से अपने ससुराल में ही रहता था.आरोप है कि जब उसकी मौत के बाद उसका शव लेकर पत्नी ससुराल पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गयी.

उसपर डायन बिसाही का आरोप लगाया गया. महिला का आरोप है कि उसे पूरे गांव के सामने निर्वस्त्र कर पीटा गया. ससुराल पक्ष के लोग उसे मार डालने की फिराक में थे लेकिन मौके पर पहुंची कोलेबिरा पुलिस ने उसे बचा लिया.

पीड़िता के पिता ने लिखित आवेदन दिया
पूरे मामले पर कोलेबिरा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता के पिता ने लिखित आवेदन दिया है. हमने मामला दर्ज किया है और छानबीन में जुटे हैं. घटना सिमडेगा में घटी है इसलिए वहां की पुलिस से भी संपर्क किया जायेगा.