Home छत्तीसगढ़ फैक्ट्रियों से प्रदूषण और सड़कों के घटिया निर्माण की जांच कराएगी सरकार

फैक्ट्रियों से प्रदूषण और सड़कों के घटिया निर्माण की जांच कराएगी सरकार

0

भोपाल। राज्य की कुछ फैक्ट्रियों से प्रदूषण होने की शिकायतें आ रहीं है। इससे फसलें खराब हो रही है और लोगों की सेहत भी प्रभावित हो रही है। ग्वालियर के भितरवार स्थित भरतरी आयरन फैक्ट्री से भरतरी,मानपुर और बजेरा गांव सहित करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। इस आशय का सवाल भाजपा विधायक मोहन सिंह राठोर ने राज्य विधानसभा में उठाया। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में कहा कि इस फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण से जहां गांवों का पानी प्रदूषित हुआ है वहीं खेतों की फसलें भी खराब हो रहीं है।

इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले की जांच दो बार हुई है। जांच रिपोर्ट में प्रदूषण नहीं पाया गया है।इसके बाद भी यदि विधायकजी को कोई शिकायत तो लिखित में दे दें अधिकारियों को भेजकर विधायकजी के साथ जांच करा लेंगे और जो भी इसमें दोषी होंगे उन पर कार्रवाई करगें। इसके अलावा रायसेन जिले के बेगमगंज से सुल्तानगंज के बीच बनाए जा रहे मार्ग को लेकर विधायक देवेंद्र पटेल ने अनियमितता और घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता काफी खराब है और इसकी जांच नहीं की जा रही न ही कोई अधिकारी इसका निरीक्षण कर रहा है। इस पर लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि समय समय पर जांच और निरीक्षण हो रहा है। जहां खामियां मिलती हैं उसे ठीक कर रहे हैं। अभी 6 पैनल क्रेक मिले हैं इनमें से दो बदल दिए गए है और 4 बदले जा रहे हैं। इसके बाद भी जांच अधिकारी विधायकजी से बाद करके इसकी जांच कर लेंगे और सभी तरह की शिकायतों का समाधान हो जाएगा।

सड़क निर्माण कार्यों के लिए टेंडर के बदलेंगे नियम

प्रश्नकाल के दौरान हीं मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि तीन राज्यों का अध्ययन किया गया है इसके बाद जो रिपोर्ट मिली है उसके आधार पर टेंडर की नियम प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए जा रहे है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और टेंडर के दौरान जो मनमानी तरीके से निचले से निचले स्तर की दरें डलती हैं उसमें भी लगाम लगेगी। महाराष्ट्र,गुजरात और तेलंगाना की तर्ज पर निविदा की शर्ते भी सख्त करने जा रहे हैं।