Home छत्तीसगढ़  देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को आने वाले समय का सीएम बताया 

 देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को आने वाले समय का सीएम बताया 

0

मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में अपने संयुक्त संबोधन के लिए राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर विधान सभा में बहस का जवाब दिया. अजित पवार की ओर मुखातिब होते हुए फडणवीस ने विधानसभा में कहा, आपको स्थायी डिप्टी सीएम कहा जाता है…लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं…आप एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे. अजित पवार ने 5 दिसंबर को छठी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. एनसीपी नेता अजित पवार मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं के बारे में मुखर रहे हैं. उन्होंने 2023 में शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को विभाजित कर दिया और भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में शामिल हो गए.