Home छत्तीसगढ़ द्वारका के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने...

द्वारका के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

0

दिल्ली: दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला जारी है. इसी फेहरिस्त में गुरूवार की रात द्वारका DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि धमकी भरा मेल रात के समय में आया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली दमकल विभाग की टीम स्कूल पहुंच गई है. पुलिस टीम स्कूल में सर्च ऑपरेशन चला रही है. सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई है.

बम धमकी के बाद ऑनलाइन क्लासेस शुरू
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के पेरेंट्स को इन्फॉर्म किया है कि सभी बच्चों की क्लास ऑनलाइन होगी. पुलिस को अभी तक स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस और दमकल विभाग के साथ फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. सभी टीमें स्कूल का चप्पा-चप्पा खंगाल रही हैं. पुलिस एक टीम मेल भेजने वाले आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है. पिछले कुछ महीने से लगातार स्कूल, एयरपोर्ट और मंदिरों समेत कई सार्वजनिक जगहों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली रही हैं. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक उनके हाथ खाली है.

44 स्कूलों को 9 दिसंबर को बम धमकी वाले ईमेल
9 दिसंबर को दिल्ली के 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सभी स्कूलों में सर्च अभियान चलाया था. हालांकि, पुलिस को किसी भी स्कूल में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी. 13 दिसंबर को भी एक दिन के अंदर लगभग 30 स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस समेत कई एजेंसियों ने इन स्कूलों की तलाशी ली थी.

 बच्चों की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंताएं
14 दिसंबर को भी आरके पुरम के DPS स्कूल सहित आठ स्कूलों को एक ईमेल भेजा गया था, जिसमें बम जैकेट के जरिए विस्फोट करने की धमकी दी गई थी. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं, जो कि बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है. बम की धमकियों के आने के बाद से ही बच्चों के परिवार के लोग भी काफी डरे सहमे हुए हैं. फिलहाल द्वारका के DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद क्लास ऑनलाइन मोड शुरू कर दी गई है.