Home छत्तीसगढ़ IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में कंगारुओं की नई रणनीति, 19...

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में कंगारुओं की नई रणनीति, 19 साल का बल्लेबाज भारत के लिए बनेगा खतरा

0

Sam Konstas Debut Against India in Melbourne Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में 19 वर्षीय सैम कॉन्सटास को डेब्यू का मौका देने जा रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को युवा ओपनिंग बल्लेबाज से काफी उम्मीदें हैं. न्यू साउथ वेल्स से ताल्लुक रखने वाले सैम को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं और चयनकर्ता उन्हें भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती देते हुए देखना चाहते हैं.

कॉनस्टास का दमदार रिकॉर्ड
सैम कॉन्स्टास के चयन का आधार उनका हालिया प्रदर्शन है. 2024 बिग बैश लीग में उन्होंने सिडनी थंडर के लिए डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग की और सिर्फ 26 गेंदों पर 57 रन बनाए. यह पारी सिडनी थंडर के इतिहास की सबसे तेज अर्धशतक बन गई.

भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री इलेवन की ओर से खेलते हुए सैम ने शानदार 107 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी गेंदबाजों का सामना किया था. वहीं, इंडिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में उन्होंने नाबाद 73 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई.

टीम चयन में बड़ा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए 20 दिसंबर को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस सीरीज में अब तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए 25 वर्षीय नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया. मैकस्वीनी ने तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 72 रन बनाए और जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने उन्हें संघर्ष करना पड़ा.

  • भारत: भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
    रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल
  • ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिशेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.