Home छत्तीसगढ़ कांग्रेसी पार्षदों ने अपने ही मेयर को पत्र लिखा- विशेष सामान्य सभा...

कांग्रेसी पार्षदों ने अपने ही मेयर को पत्र लिखा- विशेष सामान्य सभा बुलाएं

0

बिलासपुर। नगम निगम में कांग्रेस की शहर सरकार है, इसके बाद भी कांग्रेस पार्षदों को सामान्य सभा के लिए पत्र लिखना पड़ रहा है। पार्षदों ने महापौर रामशरण यादव को पत्र लिख कर विशेष सामान्य सभा की बैठक बुलाने की मांग की है। पत्र में मेयर इन कांउसिल के सभी सभापतियों सहित 34 कांग्रेसी पार्षदों के हस्ताक्षर हैं।
पत्र में कहा गया है कि पिछले एक साल से अधिक समय के बाद भी सामान्य सभा नहीं बुलाई गई है। इस कारण नगर के विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। जबकि एक साल में दो से लेकर चार सामान्य सभा की बैठक होना अनिवार्य है। बावजूद इसके सामान्य सभा का बैठक नहीं बुलाया जाना जनता के साथ अन्याय है। बैठक नहीं होने से नगर वासियों के लिए जरूरी नीतिगत फैसलों में विलम्ब हुआ है। निर्णय नहीं होने के कारण बहुत से कार्य प्रभावित हुए हैं। इसलिए मेयर अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए  निगम अधिनियम 1956 की धारा 30 के तहत तत्काल विशेष सभा बुलाएं।

सभा न होने से समस्याओं का अंबार
पत्र में बताया गया है कि पिछले एक साल से निगम ने एक भी सामान्य सभा का आयोजन नहीं किया। यह निकाय अधिनियम के खिलाफ है। पत्र में कहा गया है कि 4 जनवरी को वर्तमान निगम सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। पिछले एक साल से सामान्य सभा नहीं होने के कारण वार्डों में मूलभूत समस्याओं का अंबार लग गया है। सफाई सबसे बड़ी और ज्वलंत समस्या है। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में बिलासपुर के लिए भी सामान्य सभा में चर्चा जरूरी है। इसके अलावा पेयजल समेत अन्य कई मामले हैं जिनका समाधान सामान्य सभा में ही चर्चा के दौरान संभव है।

अधिनियम में महापौर को अधिकार, निगम आयुक्त को मजबूर करें
सभी 34 पार्षदों ने कहा कि नगर पालिक अधिनियम की धारा 30 के तहत एक तिहाई से अधिक पार्षदों की मांग पर मेयर को विशेष सामान्य सभा बुलाने का अधिकार है।उनको आयुक्त को विशेष सामान्य सभा बुलाने को मजबूर करना चाहिए। जनहित में यह जरूरी है। पत्र में विजय केशरवानी, सीमा धृतेश, शहजादी कुरैशी, श्याम पटेल, मनीष गढ़ेवाल, रामप्रसाद साहू, रामा बघेल, शेख असलम, नम्रता भास्कर यादव, भरत कश्यप, सीताराम जायसवाल, संगीता तिवारी, रवीन्द्र सिंह,प्रियंका यादव, सुनीता गोयल, साई भास्कर, अजय यादव, अब्दुल इब्राहिम, बजरंग बंजारे, महेन्द्र नेताम, राजेश शुक्ला, माधुरी पूर्णाचन्द्रा, संध्या तिवारी, अमित सिंह,नंदिनी साखन, विमला यादव, परदेशी राज, पुष्पेंद्र साहू, रवि साहू, सूरज मरकाम, गायत्री लक्ष्मी साहू, सुरेश एन, अमित भारते, सुरेश टण्डन, स्वर्णा शुक्ला शामिल हैं। इस मुद्दे पर महापौर रामशरण यादव से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।