Home छत्तीसगढ़ 01153/01154 देवलाली-दानापुर-मनमाड अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर...

01153/01154 देवलाली-दानापुर-मनमाड अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी

0

भोपाल: रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए देवलाली-दानापुर-मनमाड  के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01153 देवलाली-दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.12.2024 एवं 04.01.2025 को  देवलाली स्टेशन से रात्रि 20.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.20 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 05.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01154 दानापुर-मनमाड अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.12.2024, 30.12.2024 एवं 06.01.2025 को दानापुर स्टेशन से 10.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.05 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 16.30 बजे मनमाड को पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नासिक रोड, मनमाड जंक्शन, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, बुरहानपुर, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।