Home छत्तीसगढ़ इस्राइली हवाई हमलों में गाजा में 20 फलस्तीनियों की मौत

इस्राइली हवाई हमलों में गाजा में 20 फलस्तीनियों की मौत

0

गाजा पट्टी पर इस्राइली हवाई हमलों में सोमवार को कम से कम 20 लोग मरे और कई घायल हुए हैं। फलस्तीनी चिकित्सकों ने कहा, रविवार देर रात और सोमवार को किए गए हमलों में इस्राइल द्वारा मानवीय क्षेत्र घोषित मुवासी में एक तंबू शिविर पर हमला किया। इसमें दो बच्चों सहित आठ लोग मारे गए, जबकि 30 घायल हो गए।

दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल ने कहा, मृतकों के शव उसने देखे और गिने हैं। ये हमले तब हो रहे हैं जब युद्धविराम पर चर्चाएं तेज हुई हैं। अस्पताल के रिकॉर्ड बताते हैं कि सहायता काफिले की सुरक्षा कर रहे लोगों पर हमले में छह अन्य लोग मारे गए और मुवासी में एक कार पर हमले में दो अन्य लोग भी मारे गए। क्षेत्र में एक अलग हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

हाल में सेवानिवृत्त दो वरिष्ठ इस्राइली खुफिया एजेंटों ने एक घातक खुफिया अभियान के बारे में नई जानकारी साझा की कि कैसे लेबनान और सीरिया में करीब 3 माह पूर्व हिज्बुल्ला के लड़ाकों को विस्फोटक ‘पेजर’ और ‘वॉकी टॉकी’ के जरिये निशाना बनाकर हमले किए थे। सीबीएस ‘60 मिनट्स’ कार्यक्रम के एक हिस्से में एजेंटों ने बात की। उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क पहने थे और उनकी आवाज बदली हुई थी।