Home छत्तीसगढ़ पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, दिल्ली में ठंड और बारिश का अलर्ट

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, दिल्ली में ठंड और बारिश का अलर्ट

0

पूरे उत्तर भारत में अब कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। बुधवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में धुंध और कोहरा छाया रहा वहीं, आज भी कोहरा छाने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज से अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। साथ ही मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड के बीच लोगों के लिए सतर्कर रहने को लेकर चेतावनी जारी है।

आज यूपी में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश में आगरा, अलीगढ़, मथुरा और वृंदावन में घना कोहरा देखने को मिला। 26 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे, बारिश, वज्रपात, और तेज हवाओं की संभावना है। मौसम विभाग ने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 27 दिसंबर को कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

26 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों, जैसे देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और कुशीनगर में देर रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर और गाजियाबाद जैसे इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

राजस्थान के अधिकतर भागों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में एक जगह हल्की बारिश हुई जबकि अनेक जगह कोहरा व घना कोहरा छाया रहा। उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर घना कोहरा दिखाई देगा।

अत्यधिक सर्दी के चलते आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित
उच्च हिमालयी क्षेत्र की की ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू हो चुका है, जबक‍ि निचले क्षेत्रों में घने बादलों ने डेरा डाल रखा है। कड़ाके की ठंड के चलते हिमनगरी मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री पहुंच चुका है। यहां अत्यधिक सर्दी के चलते आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। उधर, उच्च हिमालयी क्षेत्र की नंदा देवी, नंदा कोट, नंदा घूंघट, बृजगंग, सिदमधार, राजरंभा, पंचाचूली आदि कैलास सहित सभी चोटियों पर हिमपात हो रहा है। इसके चलते सीमांत जनपद कड़ाके की ठंड की चपेट में है।

जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों का चिल्लेकलां शुरू होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। चिल्लेकलां शुरू होने के चौथे दिन भीषण ठंड ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। घाटी में तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री तक नीचे जा चुका है। मौसम विभाग के अनुसार पहलगाम न्यूनतम तापमान -7.8 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सब से ठंडा क्षेत्र बना रहा।

ठंड से जम गई डल झील
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -6.6,काजीगुंड में -6.2,कुपवाड़ा व कुकरनाग में -6.4 जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -7.4 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया। तापमान के जमाव बिंदु से नीचे बने रहने के चलते प्रसिद्ध डल झील समेत घाटी के अधिकांश जलस्रोत तथा पानी के नल आंशिक तौर पर जमे रहे जिसके चलते आज भी लोगों को जल संकट से जूझना पड़ा।