Home छत्तीसगढ़ भोपाल समेत कई जिलों में देर रात हुई बारिश, ठंड बढ़ने की...

भोपाल समेत कई जिलों में देर रात हुई बारिश, ठंड बढ़ने की आशंका

0

मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम एक्टिव होने से झमाझम बारिश का दौर जारी है जहां कल शुक्रवार को रतलाम, मंदसौर, बैतूल, आलीराजपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे वहीं देर रात राजधानी भोपाल उज्जैन इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हुई । आज यानी शनिवार को भी कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के अनुसार आज 12 जिलों में बारिश ओले पड़ सकते हैं। सुबह से ही राजधानी में धुंध छाया हुआ है।

अभी कुछ घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट 
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार कटनी, नर्मदापुरम पचमढ़ी, हरदा, सागर, छतरपुर खजुराहो, पन्नाऔर जबलपुर भेड़ाघाट में बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं (50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा) होने की संभावना है, साथ ही बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि उत्तरी बैतूल, दक्षिणी भोपाल, रायसेन भीमबेटका, दमोह, रीवा, मऊगंज, सतना चित्रकूट, मैहर;  और सुबह के समय उत्तरी भोपाल, दक्षिणी बैतूल, सीहोर, विदिशा, सांची, खंडवा ओंकारेश्वर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, भिंड, सीधी, सिंगरौली, उमरिया बांधवगढ़, शहडोल और अनूपपुर में बिजली के साथ हल्की आंधी की संभावना जताई गई है।

जाने क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम विभाग कि सीनियर वैज्ञानिक ने बताया प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। वहीं, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवा नमी लेकर आ रही है। जिसकी वजह से प्रदेश में ओले और बारिश का दौर शुरू हो गया है। अगले 24 घंटे भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 1 जनवरी से तेज सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आज नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 12 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है। जबकि 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत 25 जिलों में हल्की बारिश, बादल छाए रहेंगे।

प्रदेश का 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
28 दिसंबर: उमरिया, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल और पांढुर्णा में ओले-बारिश का दौर बना रहेगा। यहां 30 से 40 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, श्योपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह और निवाड़ी में हल्की बारिश, बादल और तेज हवा चलने का अलर्ट है।

29 दिसंबर: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

30 दिसंबर: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरा छाया रहेगा।

सिस्टम गुजरने के बाद नए साल में बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश में कोहरे और ठंड का असर बढ़ जाएगा। नए साल पर लोगों को कड़ाके की ठंड के दौर से गुजरना पड़ सकता है। इसके बाद पूरे एक महीने तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। 31 दिसंबर से ही ठंड का असर देखने को मिलने लगेगा।