Home छत्तीसगढ़ कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू...

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ऐलान, 2026 में रिलीज होगी

0

Kartik Aaryan: साल 2024 अब अपने अंतिम दिन गिन रहा है। इस साल बॉलीवुड की 4 फिल्मों ने टॉप-10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 2024 में कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया-3' 396 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही है। साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद कार्तिक आर्यन ने अगले साल के लिए कमर कस ली है। कार्तिक ने अपनी अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म की घोषणा भी कर दी है। इस फिल्म का नाम है, 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं समीर विद्वांस। फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। 

रोमांटिक कॉमेडी होगी फिल्म की कहानी

बता दें कि फिल्म की कहानी रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है। इसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की है। जिसमें कार्तिक ने लिखा, 'मम्मी की खाई हुई कसम ये मम्मा बॉय पूरी करता है। तुम्हारा रे आ रहा है रूमी। मैं अपने सबसे पसंदीदा जैनर रोमांटिक कॉमेडी में वापसी करके काफी उत्साहित हूं। अगले साल 2026 में सबसे बड़ी प्रेम कहानी देखने को मिलने वाली है।' फिल्म में कार्तिक के साथ कौन से स्टर्स को कास्ट किया गया है इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। अब देखना होगा कि फिल्म की स्टारकास्ट कैसी होने वाली है। 

2024 में कार्तिक ने मचाई धूम

कार्तिक आर्यन ने अपने 13 साल के करियर में 22 से ज्यादा फिल्मों में काम कर लिया है। इनमें से कई फिल्में सुपरहिट रही है। साल 2011 में आई सुपरहिट फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से पहचान हासिल करने के बाद कार्तिक आर्यन ने 'आकाश वाणी', 'कांची', 'प्यार का पंचनामा-2', 'गेस्ट इन लंडन', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'लुका छिपी' जैसी फिल्मों में काम किया है। कार्तिक अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। कार्तिक की 2024 में 2 फिल्में रिलीज हुईं। इनमें से 'भूल भुलैया-3' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में 6वें नंबर पर रही है। वहीं बॉलीवुड में 'स्त्री-2' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कार्तिक की रही है। अब देखना होगा कि 2026 में कार्तिक का जादू कितना बॉक्स ऑफिस पर चलता नजर आता है।