Home छत्तीसगढ़ अजित पवार की NCP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें...

अजित पवार की NCP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

0

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अजित पवार की एनसीपी भी मैदान में उतर गई है। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। एनसीपी ने बुराड़ी से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोलपुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिदुर रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारून, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मी नगर से नमहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया और गोकुलपुरी से जगदीश भगत को टिकट दिया है। एनसीपी ने अपनी सूची में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी जगह दी है।

कांग्रेस ने अब तक दो सूची जारी की

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस ने अब तक दो सूची जारी की है। 70 सीटों में से कांग्रेस ने अब तक 47 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस ने पहली सूची में 21 और दूसरी सूची में 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। आपको बता दें कि दूसरी सूची जारी करने से पहले कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में 35 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी, लेकिन दूसरी सूची में 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। 9 सीटों को अभी लंबित रखा गया है।

बीजेपी ने जारी नहीं की एक भी सूची

अभी तक बीजेपी ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए एक भी सूची जारी नहीं की है। गौरतलब है कि सूची जारी करने से पहले बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी। वहीं बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी पूर्व सांसदों को मौका दे सकती है। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने मनोज तिवारी को छोड़कर सभी सांसदों के टिकट काट दिए थे। आपको बता दें कि दिल्ली में 7 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से बीजेपी ने 6 सांसदों के टिकट काट दिए थे। 

बीजेपी की रणनीति इन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट देने की थी। ऐसे में भाजपा इन सभी पूर्व सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। इसमें मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूड़ी जैसे पूर्व सांसदों का नाम भी शामिल है। भाजपा नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। प्रवेश वर्मा ने खुद इसकी पुष्टि की थी। भाजपा ने वर्मा को तैयारी करने को भी कहा था। नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप से अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं। 

पिछले दो चुनावों की स्थिति

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं। विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, भाजपा के खाते में 8 सीटें गई थीं। इसके अलावा कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। विधानसभा चुनाव 2015 में आप पार्टी ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में भाजपा को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। कांग्रेस भले ही पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई हो, लेकिन इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।