Home छत्तीसगढ़ कृति सेनन ने प्रमोशन की कठिनाइयों पर बोला- फिल्म ‘भेड़िया’ के समय...

कृति सेनन ने प्रमोशन की कठिनाइयों पर बोला- फिल्म ‘भेड़िया’ के समय रोने लगी थी…..

0

कृति सेनन बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में बैक-टू-बैक फिल्मों का प्रमोट करते समय स्टार्स को होने वाली परेशानी को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान खूब रोई थीं.

दरअसल कृति ने हाल ही में पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि वह अपनी फिल्म भेड़िया का प्रचार करते समय बेहोश हो गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी दो या तीन अन्य फिल्में थीं जो उसी साल आई थीं, और वह पहले ही उनके लिए प्रमोशन कर चुकी थीं.

एक्ट्रेस ने कहा, "प्रमोशन बहुत थका देने वाला हो सकता है. जब मैं भेड़िया का प्रमोशन कर रही थी तो मैं लगभग टूट सा गई थी. उस साल मेरी दो या तीन अन्य फिल्में रिलीज हुई थीं, इसलिए मैं पहले ही दो या तीन बार प्रमोशन कर चुकी थी. भेड़िया का प्रचार करते समय, हम अलग-अलग जगहों पर ट्रैवल कर रहे थे हमने रात में एक चार्टर भी लिया, शहरों को जंप करते हुए, रात को सोते हुए, दूसरे शहर में जाते हुए, इंटरव्यू करते हुए, और काश मैं अपने आंसर टेप रिकॉर्डर पर रख पाती जैसे, डायल करें इस सवाल के लिए 1 और दूसरे के लिए 2. एंड कर वरु और मैंने एक-दूसरे के आंसर याद कर लिए थे."

कृति ने आगे खुलासा किया, "प्रमोशन के आखिरी दिन, मुझे एक रियलिटी शो में मौजूद होना था. मैं अपनी वैनिटी वैन में तैयार हो रही थी, और कुछ बातचीत के दौरान, मैं रोने लगी. मैंने कहा, 'मैं बहुत थक गई हूं, मैं ऐसा नहीं कर सकती, मैं एग्जॉस्ट हो गई हूं.  मेरे आसपास के सभी लोग हैरान हो गए थे. ये आपकी मेंटल हेल्थ को इफेक्ट करते है. ''

कृति सेनन ने आगे बताया कि उन्हें अभिनय करना पसंद है और उनके काम का वह हिस्सा उन्हें कभी भी भारी नहीं लगता. हालांकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक्स्ट्रा प्रेशर अक्सर एक्टर्स के लिए चीज़ों को बिजी बना देता है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उनके अंदर विद्रोही रवैया था. इसे लेकर कृति ने कहा, "कभी-कभी, मैं विद्रोही हो जाती हूं. जैसे, मैं किसी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने से इंकार कर दूंगी. एक बार, मैंने अपने स्टाइलिस्ट से कहा कि मैं फोटोशूट के लिए नहीं जाऊंगी, और उसने कहा कि अगर मैं ऐसा नहीं करूंगी तो मुझे आउटफिट खरीदनी होगी." तो, मैंने इसे खरीद लिया. बाद में जाकर फटका लगा मुझे.''