Home छत्तीसगढ़ इजरायल ने अब किसे दी खुली चुनौती?

इजरायल ने अब किसे दी खुली चुनौती?

0

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत ने सोमवार को यमन के हाउती आतंकवादियों को इजरायल पर मिसाइल हमला बंद करने की अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका भी वही हश्र होगा जो हमास, हिजबुल्ला और सीरिया के बशर अल-असद का हुआ है।

हाउती आतंकवादियों को ईरान का समर्थन हासिल है। इजरायली राजदूत ने तेहरान को यह भी चेतावनी दी कि इजरायल के पास ईरान सहित मध्य पूर्व में किसी भी लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता है। इजरायल ईरान समर्थित संगठन द्वारा किए गए हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। हाउती आतंकियों ने बार-बार इजरायल की ओर ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं।

हाउती ने क्या कहा है?
उनका कहना है कि गाजा में इजरायली हमले का विरोध करने और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए वे इस तरह का कदम उठा रहे हैं। एएनआइ के अनुसार, इजरायली रक्षा बल ने सोमवार को बताया कि हमास के आतंकवादियों ने गाजा के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्थित जबालिया में इंडोनेशियाई अस्पताल से लगभग 45 मीटर की दूरी पर विस्फोटक लगाए थे।

बताते चलें, पिछले सप्ताह किए गए एक आपरेशन में इजरायली रक्षा बल ने इस क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ अपना मिशन पूरा किया।
उन्होंने अस्पताल से भागने की कोशिश करने वाले दर्जनों आतंकवादियों को खत्म कर दिया, कई अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और अस्पताल के पास छिपाकर रखे गए विस्फोटकों को बेअसर कर दिया।