Home छत्तीसगढ़ लुधियाना में दिलजीत दोसांझ का इन्फ्लूएंशल कॉन्सर्ट, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस...

लुधियाना में दिलजीत दोसांझ का इन्फ्लूएंशल कॉन्सर्ट, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क

0

लुधियाना। दिलजीत दोसांझ के पीएयू में 31 दिसंबर को हाने वाले कंसर्ट को लेकर लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। दिलजीत सोमवार दोपहर बाद चंडीगढ़ आ चुके हैं।
आज यानी मंगलवार को वह लुधियाना में प्रस्तुति से लोगों की दिल जीतेंगे। दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

शो में 40 से 45 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। लोगों को परेशानी न हो, इसलिए पुलिस ने एक डायवर्जन प्लान दिया है। इन रास्तों का इस्तेमाल कर लोग जाम में फंसने से बच सकते हैं।

पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान
अगर आप लाडोवाल से आ रहे हैं और संगरूर-मालेरकोटला जाना है, तो आपको जालंधर बाईपास से शेरपुर साहनेवाल से होते हुए टिब्बा नहर पर और फिर डेहलों के रास्ते अपनी मंजिल की तरफ जा सकते हैं।

फिल्लौर साइड से मुल्लांपुर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक जालंधर बाईपास, जोधेवाल चौक वाया साहनेवाल डायवर्ट करके टिब्बा मुल्लांपुर, जगराओं की तरफ जाएगा। मलकपुर चौक, लाडोवाल और हंबड़ा से आने वाले ट्रैफिक झमट कट से वापस मोड़कर मलकपुर चौक, हंबड़ा रोड की तरफ डायवर्ट रहेगा।

शेरपुर चौक, बस स्टैंड के रास्ते वेरका की तरफ जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट करके शेरपुर चौक से जालंधर बाइपास, लाडोवाल चौक से आगे जाएगा।

दिलजीत ने गुवाहाटी कॉन्सर्ट मनमोहन सिंह को समर्पित किया
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने हालिया कॉन्सर्ट ‘दिल इलुमनाटी टूर’ को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित किया है। गायक व अभिनेता दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रविवार के कॉन्सर्ट के वीडियो को साझा किया है।

इसमें उन्हें मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते दिखाया गया है। वीडियो में दिलजीत ने पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे एक शालीन व्यक्ति थे। वह ऐसे प्रधानमंत्री रहे, जो कभी भी किसी के खिलाफ नहीं बोलते थे।

एपी ढिल्लों के साथ विवादों में दिलजीत
दिलजीत दोसांझ और एपी डिल्लों के बीच इन दिनों जमकर विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल, कुछ दिनों पहले एपी ढिल्लों ने दिलजीत दोसांझ पर उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने का आरोप लगाया था।

जिसके बाद दिलजीत ने अपने स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने एपी ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया है। इसी बात को लेकर इन दोनों सिंगरों के बीच विवाद देखने को मिल रहा है।