Home छत्तीसगढ़ बड़ी खुशखबरी, MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए जारी किया...

बड़ी खुशखबरी, MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, शेड्यूल जारी

0

भोपाल: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपको बता दें कि एमपी पीएससी ने उच्च शिक्षा विभाग के जरिए सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात यह है कि ठीक दो साल पहले 30 दिसंबर को देर रात असिस्टेंट प्रोफेसर के 1669 पदों पर वैकेंसी आई थी. 2024 में भी 30 दिसंबर को देर रात असिस्टेंट प्रोफेसर के 1928 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है. 

एमपी पीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

बता दें कि इसके लिए एमपी पीएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक इस बार भी लाइब्रेरी और स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस बार सबसे ज्यादा पद केमिस्ट्री के 199 हैं. परीक्षा 1 जून और 27 जुलाई को दो चरणों में होगी. हालांकि 2022 में वैकेंसी के तहत अभी तक एक भी नियुक्ति नहीं हुई है. इंटरव्यू का दौर जरूर शुरू हो गया है. संभावना है कि जनवरी के अंत तक कम से कम एक या दो विषयों के लिए नियुक्तियां जारी कर दी जाएंगी।