नई दिल्ली । 31 दिसंबर को जब हम और आप नए साल की शुरुआत से पहले जमकर जश्न मना रहे थे तभी दिल्ली में बिजली की डिमांड अपने पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही थी। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने इस बात का खुलासा किया है। दावा किया जा रहा है मंगलवार को राजधानी में बिजली की डिमांड पांच हजार को भी पार कर गई। यह पहला मौका है जब सर्दियों में बिजली की डिमांड पांच हजार से ज्यादा रही हो। कल राजधानी में बिजली की डिमांड 5,213 मेगावाट थी। इस वक्त उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके कारण खुद को गर्म रखने के लिए शहर में जमकर हीटर का इस्तेमाल भी हो रहा है। जिसके चलते बिजली की डिमांड में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दावा किया गया कि दिल्ली में मंगलवार को सुबह 10:50 बजे बिजली की डिमांड अपने पीक पर थी। पिछले साल यानी 2023 में दिसंबर के महीने की पीक डिमांड 4,884 मेगावाट थी। वहीं 2022 में यह 4,964 मेगावाट रही। हर साल इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साल 2024 की गर्मियों में भी दिल्ली में बिजली की डिमांड ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 2024 में गर्मियों की पीक बिजली डिमांड 8,656 मेगावाट रही। लोगों की बिजली डिमांड पूरी करने के लिए बिजली कंपनियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। शहर में बिजली वितरण से जुड़ी कुल तीन कंपनियां हैं। जिनपर पूरी दिल्ली को बिजली सप्लाई करने की जिम्मेदारी है। लोगों की बिजली डिमांड का अंदाजा इन कंपनियों को पहले से ही था। उन्होंने इसके लिए तैयारी भी की थी। हालांकि उन्होंने यह नहीं सोचा होगा कि डिमांड पांच हजार को भी क्रॉस कर जाएगी। अच्छी बात यह है कि शहर में बिजली की कमी नहीं रही और उन्हें पावर कट का सामना नहीं करना पड़ा।