Home छत्तीसगढ़ सिद्धार्थ को याद कर फैंस को भावुक किया शहनाज ने

सिद्धार्थ को याद कर फैंस को भावुक किया शहनाज ने

0

बिग बॉस 13 से फेमस हुई शहनाज गिल और दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी, जिसे फैंस सिडनाज के नाम से जानते हैं, आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। 2021 में सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन ने इस खूबसूरत प्रेम कहानी को अधूरा छोड़ दिया। हालांकि, शहनाज अक्सर अपने दिवंगत साथी को याद करती हैं। हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने फैंस को फिर से भावुक कर दिया है। वीडियो में शहनाज एक माइंड रीडर के साथ नजर आ रही हैं, जो उनसे उस शख्स को इमेजिन करने को कहता है, जिसे उन्होंने गहराई से प्यार किया और हमेशा करती रहेंगी। माइंड रीडर जब अनुमान लगाता है कि वह शख्स एस से शुरू होता है और नाम सिद्धार्थ शुक्ला है, तो शहनाज हैरान रह जाती हैं। उनकी आंखों में भावुकता झलकती है, और वह इस अनुमान को सही बताती हैं। फैंस इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो गए हैं और सोशल मीडिया पर सिडनाज की यादें फिर से ताजा हो गई हैं। वर्कफ्रंट पर, शहनाज ने किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू किया और थैंक यू फॉर कमिंग जैसी फिल्मों में भी काम किया है।