Home छत्तीसगढ़ फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’29वें दिन हुई 1800 करोड़ के पार

फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’29वें दिन हुई 1800 करोड़ के पार

0

‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस से हटने का नाम नहीं ले रही है. ये फिल्म टिकट काउंटर पर कुंडली जमाकर बैठ गई है और लगभग एक महीने से खूब नोट छाप रही है. ये एक्शन थ्रिलर देश की तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन ही चुकी है वहीं वर्ल्डवाइड भी ये इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए जी जान से जुटी हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 29वें दिन यानी पांचवें गुरुवार को दुनियाभर में कितने नोट बटोरे हैं?

सुकुमार द्वारा निर्देशित, ‘पुष्पा 2: द रूल’ को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाते हुए लगभग एक महीना पूरा हो गया है लेकिन मजाल है कि इस फिल्म की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगा हो. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल-स्टारर इस फिल्म ने लेटेस्ट रिलीज वरुण धवन की बेबी जॉन की हालत बुरी कर दी है. दिलचस्प बात ये है कि रिलीज के 29 दिन बाद भी सुकुमार द्वारा निर्देशित, पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्क सेट कर रही है. रिकॉर्ड तोड़ रही है और बना रही है.

इन सबके बीच फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो माइथ्री मूवी मेकर्स के मुताबिक, पुष्पा 2 ने 28 दिनों में दुनियाभर में 1799 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली थी.

इस उपलब्धि के साथ, पुष्पा 2 ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2 के 1788 करोड़ के कलेक्शन के रिकॉर्ड को बेक कर दिया है और अब ये दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है,

वहीं रिलीज के 29वें दिन पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है.

पुष्पा 2 ने रिलीज के 29वें दिन दुनिया भर में 1800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, इसी के साथ ये फिल्म अब आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. हालांकि अभी भी पुष्पा 2 को दंगल के वर्ल्डवाइड 2070 करोड़ रुपये के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोडने के लिए 270 करोड की जरूरत है. देखने वाली बात होगी कि  पुष्पा 2 दंगल को मात देकर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है या नहीं.

पुष्पा 2 ने 29 दिनों के बाद घरेलू बाजार में भी एक नए मुकाम पर पहुंच गई है. फिल्म ने 1189.85 करोड़ रुपये की कमाई की है, अकेले अपने चौथे हफ्ते में पुष्पा 2 ने 69.75 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया है. फिल्म अब 1200 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है.