Home छत्तीसगढ़ Bigg Boss 18: इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क ने घर में मचाई...

Bigg Boss 18: इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क ने घर में मचाई हलचल, कौन हो सकता है बाहर?

0

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले के काफी करीब पहुंच गया है। फिनाले करीब आता देख कंटेस्टेंट के गेम एक एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। हालांकि, शो में हो रहे ट्विस्ट और टर्न ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। इसी बीच घर में एक बार फिर से नॉमिनेशन टास्क हुआ है जो टाइम से जुड़ा हुआ है। इस टास्क में घरवालों ने 2 सदस्यों को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है। हैरान करने वाली ये बात है इन नामों में एक नाम उस सदस्य का है जो टॉप 3 में देखा जा रहा था।

3 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की तलवार
बिग बॉस ने शो की थीम को ध्यान रखते हुए घर में एक टास्क रखा गया जिसमें तीन टीमें बनाई गई थीं। एक टीम चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल की थी, वहीं दूसरी टीम ईशा, अविनाश और विवियन की थी। इसके अलावा एक ग्रुप में चुम, करणवीर और शिल्पा थे। अब तीनों ग्रुप्स को एक एक करके टाइम को काउंट करना था, जबकि दूसरे कंटेस्टेंट्स को अपनी बातों से लगातार उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करनी थी।

इस दौरान घरवालों ने टास्क को सही से नहीं खेला जिसके बाद बिग बॉस ने फैसला सुनाते हुए 3 लोगों को बेघर होने के लिए खुद ही नॉमिनेट कर दिया। 

डबल एविक्शन की है उम्मीद
मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि श्रुतिका, रजत और चाहत गेम के रूल्स को तोड़ते हैं जो उनके नॉमिनेशन का कारण बनता है। इस सब को देखते हुए लग रहा है कि घर में इस हफ्ते डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है जिसमें सबसे ज्यादा डेंजर जोन में दो कंटेस्टेंट्स हैं- श्रुतिका और चाहत।

घर में मौजूदा समय में 9 मेंबर्स बचे हुए हैं और फिनाले में 2 हफ्तों का समय बचा हुआ है। ऐसे में हो सकता है कि बिग बॉस एक कंटेस्टेंट को मिड वीक में ही बेघर कर दें और एक को वीकेंड का वार के मौके पर जिसके बाद फिनाले में 5 या 6 कंटेस्टेंट्स को जगह मिलेगी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।  

विवियन-करण की दोस्ती फाइनली हो जाएगी खत्म?
प्रोमो में एक खास बात और देखी गई। टास्क के दौरान टाइम मशीन के कमरे के अंदर विवियन डीसेना नजर आते हैं जिनके सामने करणवीर मेहरा खड़े होते हैं। वो कहते हैं, 'दोस्त है कि दुश्मन है, अब तक पता नहीं चला है। एक सॉफ्ट कॉर्नर तो है तेरे लिए।' ये सुनकर विवियन डीसेना चिढ़ते हुए पूछते हैं, 'अगर सॉफ्ट कॉर्नर है तो वीकेंड के वार पर क्यों नहीं बोला। अब देखना खास होगा कि फिनाले के इतने पास आने के बाद कौन गेम को चुनता है और कौन रिश्ते को।