Home छत्तीसगढ़ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बने नितिन राय सदस्य हेमा शर्मा, किशोर...

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बने नितिन राय सदस्य हेमा शर्मा, किशोर न्याय बोर्ड में भी नियुक्तियां हुई

0

जशपुर नगर
छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जशपुर  जिले के बाल कल्याण समिति का गठन कर अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है ।  बाल कल्याण समिति जशपुर के अध्यक्ष पद पर नितिन राय, सदस्य के पद पर श्रीमती हेमा शर्मा , संदीप पाठक एवं रामेश्वर की नियुक्ति की गई है । इन सभी के द्वारा पदभार ग्रहण कर लिया गया है । इसी तरह किशोर न्याय बोर्ड में भी सदस्य के रूप में अर्चना अग्रवाल एवं सतेन्द्र मिश्रा की नियुक्ति की गई है ।

नव नियुक्त अध्यक्ष और सदस्यों का आई सी पी एस के जिला बाल संरक्षण अधिकारी शेखर यादव सहित खुला आश्रय गृह, दत्तक ग्रहण , बालिका गृह , बालक गृह के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर श्रीमती अंजना मिश्रा , अनूप मिश्रा , मनीषा छाबड़ा , रमा सिंह सहित आई सी पी एस के सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर नितिन राय एवं श्रीमती हेमा शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि नव गठित बाल कल्याण समिति  बाल कल्याण हेतु समर्पित होकर आई सी पी एस के नियमों और प्रावधानों के तहत बालकों के हित में कार्य करेगी । जिससे निश्चित ही बदलाव दिखाई देगा ।