Home छत्तीसगढ़ Reels का चढ़ेया बुखार, जिम्मेदारियों का भी भान नहीं, काम छोड़कर रील्स...

Reels का चढ़ेया बुखार, जिम्मेदारियों का भी भान नहीं, काम छोड़कर रील्स बनाने में व्यस्त रहती है एडीएम लक्ष्मी गामड़

0

नीमच: नीमच की अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ सुर्खियों में आ गई हैं। जानकारी के मुताबिक गामड़ को रील बनाने का शौक हो गया है। ऐसे में वह दफ्तर का काम छोड़कर रील बनाती हैं। मामले की शिकायत एडवोकेट दर्शन शर्मा ने की है। दरअसल, एडीएम लक्ष्मी गामड़ का रील के प्रति प्रेम इतना बढ़ गया है कि वह अपना काम छोड़कर रील बनाने में व्यस्त रहती हैं। लोग उनसे मिलने के लिए दफ्तर के बाहर घंटों इंतजार करते हैं। अब यह शौक अफसर को महंगा पड़ गया है। एडवोकेट दर्शन शर्मा ने इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को शिकायत भेजी है। एडवोकेट ने एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

होमगार्ड जवानों से बुनी खाट

एडीएम लक्ष्मी गामड़ पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं। उन्होंने बंगले की सुरक्षा में तैनात जवानों से खाट बुनी थी। उन्होंने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। हालांकि ट्रोल होने के बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया था। एडिशनल कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ को रील बनाने का शौक है। वह खाना बनाने से लेकर गाने तक की रील बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करती हैं।