Home छत्तीसगढ़ भोपाल से दिल्ली तक विचार-विमर्श के बाद बनी सहमति, आज जारी हो...

भोपाल से दिल्ली तक विचार-विमर्श के बाद बनी सहमति, आज जारी हो सकती है नेम लिस्ट

0

भोपाल: मध्य प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों को लेकर 5 दिन तक मंथन चला। भोपाल से दिल्ली तक चली मंत्रणा के बाद आखिरकार सहमति बन गई है। शुक्रवार (10 जनवरी) को नए जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री ने गुरुवार को हुई बैठक के बाद कहा कि जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब बदलाव की गुंजाइश नहीं हैं। बस सूची जारी करने की देर है। 

मिलकर संगठन के कार्यों को धरातल पर उतारना है

एमपी में भाजपा जिला अध्यक्षों को लेकर पिछले कई दिनों से खींचतान मची है। जिला अध्यक्षों की सूची के इंतजार के बीच गुरुवार को प्रदेश संगठन के नेताओं की वर्चुअल बैठक बुलाई गई। बैठक में जुड़े प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने सभी नेताओं को नए जिला अध्यक्ष मिलने से पहले बधाई दी। कहा कि सभी को साथ मिलकर संगठन के कार्यों को धरातल पर उतारना है। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बस सूची जारी करने की देर है।

पार्टी कार्यालय में ही होगा स्वागत सत्कार 

हितानंद ने दो टूक नसीहत देते हुए कहा है कि जिसकी भी जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति होती है, वे इस बात का ध्यान रखें कि किसी मंत्री, बड़े नेता, सांसद, विधायक या प्रदेश पदाधिकारी के घर, बंगले या दफ्तर जाकर स्वागत नहीं कराएंगे। पार्टी दफ्तर में ही स्वागत होगा। बैठक में यह भी कहा गया कि जिला अध्यक्ष पद जिसे भी मिले, सभी को मिलकर उसका साथ देना है। वीडी शर्मा ने कहा हमारा संगठन देश में अग्रणी है।

चुनाव अधिकारियों को घोषणा की जिम्मेदारी

सूत्रों के मुताबिक, संगठन नए जिला अध्यक्षों के नाम की सूची जारी कर विवाद से बचना चाह रहा है। इसलिए घोषणा का तरीका बदल है। चुनाव अधिकारियों को जिला अध्यक्षों के घोषणा की जिम्मेदारी दे गई है। अब जिला निर्वाचन अधिकारी ऊपर से बताए गए नाम पर सभी की सहमति बनाकर जिला अध्यक्षों की घोषणा करेंगे। अगर कोई विवाद होता है तो उसे भी संभालेंगे। सूत्रों के मुताबिक तय होने वाले नाम को सीधे मैसेज कर पार्टी कार्यालय बुलाया जाएगा।