Home छत्तीसगढ़  स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होकर लौटा फिर 12वीं कक्षा के छात्र...

 स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होकर लौटा फिर 12वीं कक्षा के छात्र ने कर ली खुदकुशी

0

बिलासपुर । बारहवीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। उसके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। सुसाइड करने से पहले वो स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में गया था, जहां परिजनों से बात हुई थी। तब छात्र ने छुट्टी पर घर जाने के बजाए पढ़ाई करने की बात कही थी, जिसके बाद से वो फोन नहीं उठाया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। छात्र जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ का रहने वाला था। 18 वर्षीय वैभव साहू संदीपनी पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा का छात्र था। वो यहां टिकरापारा में किराए पर रूम लेकर रहता था। परिजनों ने बताया कि शनिवार को उसके स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन था। जिसमें शामिल होने के लिए वैभव स्कूल गया था। फिर रात में घर आकर उसने फांसी लगा ली।

फोन नहीं उठाया तब पहुंचे परिजन, फंदे पर लटकती मिली लाश
परिजनों ने बताया कि शनिवार को जब वो स्कूल में था, तब उनकी बात हुई थी। जिसके बाद रात करीब 10 बजे उन्होंने वैभव के मोबाइल पर फोन लगाया। लगातार घंटी बज रही थी। लेकिन, उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। इससे घबराए परिजन पामगढ़ से बिलासपुर उसके रूम आ गए। यहां पता चला कि उसकी लाश फंदे पर लटक रही है। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पिता बोले- पढ़ाई में था होशियार, मौत की निष्पक्ष जांच हो
मृतक छात्र वैभव के पिता धर्मेंद्र साहू ने कहा कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत होशियार था और वो सीजी पीएससी और पीएससी की तैयारी भी कर रहा था। वैभव में कोई ऐब भी नहीं था, जिससे वो सुसाइड करे। उन्होंने अपने बेटे की मौत पर न्याय की मांग करते हुए पुलिस अफसरों से निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ताकि, बेटे की मौत के सही कारणों का पता चल सके।

आत्महत्या करने से पहले की थी बात
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले वैभव ने अपने परिवार के सदस्यों से मोबाइल पर बात की थी। तब वो सामान्य था। उसने छुट्टियों के दौरान घर आने के बजाए अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की बात की थी। लेकिन, अचानक ऐसा क्या हुआ, जिसके कारण उसे आत्महत्या करनी पड़ी।

पुलिस बोली- मोबाइल से खुल सकता है सुसाइड का राज
इधर, सिटी कोतवाली टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि छात्र के कमरे की तलाशी ली गई है। वहां कोई सुसाइड नोट वगैरह बरामद नहीं हुआ है और न ही सुसाइड के कारणों का पता चल सका है। छात्र के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर जांच के लिए साइबर सेल भेजा है। उसकी जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकता है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।