Home छत्तीसगढ़  विरोधियों को सीएम सिद्धारमैया का जबाव, उनकी कुर्सी खाली नहीं 

 विरोधियों को सीएम सिद्धारमैया का जबाव, उनकी कुर्सी खाली नहीं 

0

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर विराम लगाकर कहा कि उनकी कुर्सी खाली नहीं है। उन्होंने मीडिया में चल रही बातों को सिर्फ अफवाह बताया। सीएम सिद्धारमैया ने कहा,  मीडिया को अफवाहों को हवा देने की बजाय सच दिखाना चाहिए। मैं साफ कर दूं कि सीएम बदलने के लिए कुर्सी खाली नहीं है। कुछ नेता साथ में डिनर कर लेने पर कहा जाता हैं कि वहां अहम राजनीतिक चर्चा हुई है। टीवी में दिखाया जाता है कि मंत्रियों ने आपस में क्या बात की, अपने मन से कुछ भी डायलॉग लिखकर वे चलाते रहते हैं जबकि वहां ऐसी कोई चर्चा हुई भी नहीं होती है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है, लेकिन पत्रकार अभी भी लिख रहे हैं कि सीएम बदला जाएगा। मेरी कुर्सी खाली नहीं है लेकिन वे अभी भी कहते हैं सीएम बदला जाएगा।

दरअसल विपक्षी दल भाजपा ने दावा किया है कि उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने को बेताब हैं, जबकि सिद्धारमैया पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने रणनीतिक कदम उठाने शुरु किए हैं। राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा है कि हम सुन रहे हैं कि सत्ता-साझेदारी के फार्मूले के अनुसार सीएम सिद्धारमैया का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इस पृष्ठभूमि में शिवकुमार बयान दे रहे हैं। सिद्धारमैया और शिवकुमार को सत्ता-साझेदारी समझौते को स्पष्ट करने की आवश्यकता है। हम जो जानते हैं, उसके अनुसार सिद्धारमैया का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।