Home छत्तीसगढ़ बिहार में सिविल ड्रेस में पुलिस पदाधिकारी बनकर वाहन चालकों से वसूली,...

बिहार में सिविल ड्रेस में पुलिस पदाधिकारी बनकर वाहन चालकों से वसूली, 7 आरोपी गिरफ्तार

0

किशनगंज: किशनगंज में फर्जी DSP और पुलिस पदाधिकारी बनकर सड़कों पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे 7 युवकों को कोचाधामन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 7 युवकों में एक युवक डिफेंस का वर्दी पहने हुए था और अपने आप को SSB का जवान बता रहा था. दरअसल जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा चौक के समीप रविवार की देर रात फर्जी DSP व पुलिस बनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में कोचाधामन थाने की पुलिस ने 7 युवकों को पुलिस का नेम प्लेट लगा एक कार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में एक युवक पुलिस की नेम फ्लेज वर्दी पहने हुआ था. आरोपी युवक अपनी पहचान छिपा कर वाहन चालकों से अवैध वसूली की फिराक में थे. पुलिस ने पुलिस का नेम प्लेट लगा एक आर्टिका कार भी जब्त किया है. SP ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग थाना क्षेत्र के सोंथा के पास वाहनों से अवैध वसूली कर रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को कार के साथ दबोच लिया गया.

7 हजार 470 रुपए नगद किया बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए युवकों में पूर्णिया के कौशल डिफेंस की वर्दी पहने हुआ था और पूर्णिया SSB का जवान बता रहा था. वहीं सड़क पर कौशल फर्जी DSP का रोल अदा कर रहा था. वहीं बाकी 6 युवक सिविल ड्रेस में थे. इनके पास से छह मोबाइल व 7 हजार 470 रुपए नगद बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों में संतोष कुमार मधुबनी जिले के रहने वाला है, जबकि पूर्णिया जिले का कौशल और अन्य 5 युवक अजहरुद्दीन, मनीष, सज्जाद, नौशाद और एक नाबालिग युवक है पांचों सदर थाना क्षेत्र के अलग अलग मोहल्लों के रहने वाले है. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है.

लोगों को DSP के नाम से थे डराते

सातों फर्जी पुलिस बनकर अर्टिगा कार बीआर 11 बीएफ 2169 पर सवार होकर जिले के विभिन्न सड़कों पर अपने कार को खड़ा कर वाहनों को रोकते थे. जानकारी के मुताबिक सिविल कपड़ा पहने युवक वाहन चालकों को डरा धमका कर कहता था. DSP साहब गाड़ी में बैठा है चुप चाप लेनदेन कर लो नहीं तो DSP साहब आने से मोटा फाइन के साथ वाहन को जब्त कर लेंगे.

खंगाल जा रहा है आपराधिक इतिहास

सिविल ड्रेस पहने युवक अपने को पुलिस पदाधिकारी कहता था, जिसके बाद वाहन चालक डर से रुपए दे देता था. वहीं पुलिस की मानें तो यह गैंग अंतरजिला है जो किशनगंज जिला के साथ अन्य जिलों में भी फर्जी पुलिस बनकर अब दूसरी करता था. पुलिस गिरफ्तार 7 लोगों का कुंडली खंगाल रही है. गिरफ्तार 7 लोग में डिफेंस के वर्दी में गिरफ्तार कौशल अपने आप को पूर्णिया SSB का जवान बता रहा है. पुलिस SSB से संपर्क कर कौशल की सच्चाई पता कर रही है साथ गिरफ्तार 7 में एक शहरी क्षेत्र का रहने वाला नाबालिग युवक है. कारवाई कोचाधामन थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में की गई. SP ने बताया गिरफ्तार सभी युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाल जा रहा है.