Home छत्तीसगढ़ जेपी हॉस्पिटल में कम रेट में होगी एमआरआई

जेपी हॉस्पिटल में कम रेट में होगी एमआरआई

0

भोपाल । भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में अब कम रेट पर एमआरआई(मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) जांच हो सकेगी। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बुधवार को इसका औपचारिक लोकार्पण किया। हालांकि, सुविधा को शुरू हुए 5 दिन बीत चुके हैं। हर रोज 80 मरीजों को एमआरआई स्कैनिंग की सुविधा मिलेगी।डिप्टी सीएम शुक्ल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अस्पताल में 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन स्थापित की गई है। यहां सीजीएचएस से भी कम दरों पर जांच हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कृस्ना डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड के माध्यम से ये सुविधा उपलब्ध करवाई है।

10.50 करोड़ रुपए से बना एमआरआई केंद्र
भोपाल एमआरआई केंद्र 10 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से स्थापित किया गया है। जिसमें भवन निर्माण, उपकरण और तकनीकी उन्नयन शामिल हैं। इसमें 1.5 टेस्ला रूक्र 580 मशीन लगाई गई है, जो हाल ही में लॉन्च उन्नत तकनीक से लैस है। यह तेज, सटीक स्कैनिंग, उन्नत इमेजिंग और ऊर्जा दक्षता सुनिश्चित करती है। केंद्र में प्रतिदिन 80 मरीजों की स्कैनिंग क्षमता है, न्यूनतम प्रतीक्षा समय और सटीक रिपोर्टिंग के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करता है।

30 प्रतिशत कम रेट में मिलेगी सेवा, आयुष्मान में फ्री
मरीजों को उन्नत एमआरआई सुविधाएं सीजीएचएस दरों से 30 प्रतिशत तक कम शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएंगी। आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों को यह सुविधा पूरी तरह फ्री रहेगी। एमआरआई पेट (प्लेन) 1423 रुपए में होगी, जबकि सीजीएचएस रेट 2125 रुपए है। एमआरआई ब्रेन (प्लेन) 1338 रुपए, एमआरआई कंधा (प्लेन) 1339 रुपए, एमआरआई घुटना (कॉन्ट्रास्ट) 3014 रुपए में होगी। इसके अलावा अस्पताल में एमआरआई एंजियोग्राफी (कॉन्ट्रास्ट) 3315 रुपए में हो सकेगी। गंभीर बीमारियों के निदान के लिए संपूर्ण शरीर की एमआरआई(ऑन्कोलॉजिकल वर्कअप) 3415 में उपलब्ध होगी। एमआरआई पीठ (लम्बर स्पाइन) जैसी सेवाएं भी 1423 में उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रदेश का पहला जिला अस्पताल
जेपी अस्पताल प्रदेश का पहला जिला अस्पताल बन गया है। जहां मरीजों को एमआरआई जांच की सुविधा मिल रही है। मशीन की क्षमता की बात करें तो यह एक दिन में करीब 40 जांच कर सकती है।

कई जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाई गई
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के कई जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है। इन अस्पतालों में भारत सरकार की तय दरों से भी कम दर पर सीटी स्कैन जांच हो रही है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेधायक भगल, विवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी आदि भी मौजूद थे।