T20 World Cup 2025: क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल ऐसे ही नहीं कहते. इसकी ताजा मिसाल ICC U-19 महिलाओं के T20 वर्ल्ड कप में देखने मिली है, जहां नाइजीरिया ने उलटफेर किया है. वर्ल्ड क्रिकेट को चौंका कर रख दिखाया है. उसने उम्मीद से परे जाकर न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है. न्यूजीलैंड टूर्नामेंट जीतने की दावेदारों की सूची में होते हैं. लेकिन महिला U-19 वर्ल्ड कप में उनके लिए 2 रन भारी पड़ गए. नतीजा ये हुआ कि जीत का खाता खुलते-खुलते रह गया.
इस समय खेले जा रहे महिलाओं के U-19 T20 विश्व कप 2025 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दरअसल, ग्रुप-C में मौजूद नाइजीरिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए रोचक मुकाबले में 2 रन से जीत दर्ज की है। दिलचस्प रूप से मौजूदा टूर्नामेंट में यह नाइजीरिया की पहली जीत है, जबकि यह न्यूजीलैंड टीम की लगातार दूसरी हार है।