Home छत्तीसगढ़ करियर-कारोबार में सफलता दिलाता है सफेद पुखराज, जाने की राशि के लिए...

करियर-कारोबार में सफलता दिलाता है सफेद पुखराज, जाने की राशि के लिए है शुभ

0

रत्न पहनने से सिर्फ उंगलियों की ही शोभ नहीं बढ़ती है बल्की इन्हें धारण करने से ग्रहों से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान होता है. रत्न शास्त्र के अनुसार, रत्नों में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने की ताकत होती है. वैसे को कुल 84 प्रकार के रत्न होते हैं, जिसमे से एक सफेद पुखराज भी होता है. इस रत्न का संबंध धन के दाता शुक्र ग्रह से माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, इस रत्न को धारण करने से सुख-समृद्धि के साथ संतान सुख की प्राप्ति भी होती है, लेकिन यह रत्न कुछ ही राशि के जातकों को धारण करना चाहिए.

इन राशि वालों के लिए शुभ होता है सफेद पुखराज
सफेद पुखराज कुछ ही राशि वालों को शुभ फलदायी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह उच्च स्थान पर विराजमान होता है, वहीं लोग सफेद पुखराज रत्न धारण कर सकते हैं. वृषभ और तुला राशि के जातकों के लिए सफेद पुखराज शुभ माना जाता है. इसके अलावा मेष, वृश्चिक और कर्क राशि के जातक भी सफेद पुखराज को धारण कर सकते हैं.

पुखराज धारण करने के लाभ
रत्न शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के विवाह में देरी या दिक्कत आ रही हो, तो उन लोगों को सफेद पुखराज जरूर धारण करना चाहिए. इसके अलावा सफेद पुखराज पहनने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है.

कब और कैसे करें धारण?
रत्न शास्त्र के अनुसार, सफेद पुखराज को सोने की धातु के साथ धारण करना शुभ फलदायी होता है. सफेद पुखराज को शुक्र के नक्षत्र या शुक्रवार की सुबह धारण कर सकते हैं. धारण करने से पहले इसे दूध, गंगा जल से शुद्ध कर लें. साथ ही शुक्र देव के बीज मंत्र का 108 बार जाप करने के बाद सफेद पुखराज धारण कर लें.