लुधियाना। यदि कोई अपराध करे, तो उसे काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन और सजा देने के लिए अदालतें हैं। यदि कोई अपराध करे और उसे सभी लोगों के सामने जलील किया जाए, यह ठीक नहीं।
पंजाब के लुधियाना में बहादरके रोड स्थित एकजोत नगर इलाके में एक होजरी फैक्ट्री में काम करने वाले परिवार (तीन बेटियों, बेटे और मां) को फैक्ट्री मालिक व लोगों ने कपड़े चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया।
उसके बाद फैक्ट्री मालिक ने उन सभी के मुंह काले कर दिए तथा सभी के गले में ‘चोर’ लिखी तख्तियां टांगकर गलियों में घुमाते हुए गलत कमेंट किए गए। शर्मनाक बात यह है कि लोग तमाशा देखते रहे। किसी ने भी फैक्ट्री मालिक को ऐसा करने से नहीं रोका और न ही पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी।
इस सजा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। यह घटना सायं चार बजे के आसपास की है। लोगों के अनुसार होजरी फैक्ट्री में एक ही परिवार की तीन बेटियां, बेटा व मां काम करते हैं। मालिक ने आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से फैक्ट्री से कपड़ा चोरी हो रहा है इसलिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
मंगलवार को उन्होंने उनके पास काम करने वाले स्टाफ के पांचों लोगों को रंगे-हाथ पकड़ लिया। इनमें तीन लड़कियां नाबालिग हैं। फैक्ट्री मालिक व लोगों की ओर से मुंह काले करने के बाद परिवार के पांचों सदस्यों के गले में एक-एक तख्ती डाली गई। इस तख्ती पर गया-‘मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही हूं।’ तख्ती में नीचे उन लड़कियों, मां व लड़के का नाम भी लिखा गया।
हद तो तब हो गई, जब लोगों ने उन सभी को उसी हालत में अलग-अलग गलियों में घुमाना शुरू कर दिया। तब उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई और गालियां देते हुए गलत कमेंट भी किए गए। सब कुछ वहां के लोग, कारोबारी देख रहे थे और उन पर हंस रहे थे, मगर उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था।
बताया जा रहा है कि तीन लड़कियों में से एक का रिश्ता तय हुआ है। उसकी शादी होने वाली है पर फैक्ट्री मालिक व लोगों ने इस बात का ख्याल नहीं रखा। जिस समय कर्मियों के चेहरों पर कालिख पोती जा रही थी, लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे।
वीडियो आई है, मामले की जांच करेंगे
वहीं, मामले को लेकर बात करते हुए पुलिस थाना जोधेवाल के एसएचओ जसवीर सिंह ने इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अभी हमें शिकायत नहीं दी पर उनके पास वीडियो आई है। इस मामले की पड़ताल के बाद तुरंत एक्शन लिया जाएगा।