Home छत्तीसगढ़ BREAKING: आग लगने की अफवाह सुनकर कूदे यात्री, दूसरी पटरी पर आ...

BREAKING: आग लगने की अफवाह सुनकर कूदे यात्री, दूसरी पटरी पर आ रही ट्रेन ने रोंदा; 6 की मौत

0

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में परांदा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यह अफवाह फैली कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लग गई है। अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इसी दौरान सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 8-10 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय जनप्रतिनिधि राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। यहां के लोगों ने घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांदा रेलवे स्टेशन के पास पहुंच रही थी। ट्रेन के मोटरमैन ने जब ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारी निकलने लगी। इसी बीच यात्रियों में यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है और डरे हुए लोग कोच से कूदने लगे।

कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका

रेलवे अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन की चपेट में आने से कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका है। जलगांव जिले में चेन खींचकर पटरी पर उतरे एक ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचल दिया है। जिला प्रशासन और रेलवे की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। डीएम आयुष ने बताया कि आपदा बचाव दल को भेज दिया गया है। स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एंबुलेंस भेज दी गई है। साथ ही 3 अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।

कैसे हुआ हादसा?

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां पचोरा और जलगांव स्टेशन के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिसके चलते कई यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने की कोशिश करने लगे, तभी सामने से आ रही कर्नाटका एक्सप्रेस ने कुछ यात्रियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से मुंबई आ रही थी। इस दौरान कुछ यात्री पटरी पर उतर गए। इस दौरान कुछ यात्री दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटका एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। ट्रेन में 'एसीपी' यानी अलार्म चेन पुलिंग भी की गई। लेकिन चेन पुलिंग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। इस बारे में रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक भुसावल और रेलवे मेडिकल टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। साथ ही रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है।

रेलवे अधिकारी ने कहा 

रेलवे अधिकारी ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। एसीपी हुआ और लोग ट्रैक पर आ गए। फिर कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया। हम जांच कर रहे हैं कि यह आग थी या कोई और अफवाह। शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इसे बेहद दुखद और हृदय विदारक घटना बताया। सीएम योगी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।