Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी का फरवरी में भागलपुर दौरा, किसानों को देंगे सौगात 

पीएम मोदी का फरवरी में भागलपुर दौरा, किसानों को देंगे सौगात 

0

भागलपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को बिहार दौरा प्रस्तावित बताया जा रहा है। पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार पहुंच रहे हैं। जानकारी अनुसार पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसानों के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत कर कई सौगातें देंगे। इस बीच वे केंद्र सरकार की अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ कर विकास को गति प्रदान करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 24 जनवरी को तैयारियों का जायजा लेने बिहार पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रदेश में खासा उत्साह है। भागलपुर में 24 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत कर सकते हैं, इस आशय की संभावना बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जताई है। इस कारण भागलपुर में आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर जारी हैं।