प्रतिवर्ष की भांति
इस वर्ष भी 26 जनवरी 2025 को 76 वा गणतंत्र दिवस माइलस्टोन विकास नगर देवपुरी रायपुर में गरिमामय कार्यक्रम मनाया गया। देश की एकता, अखंडता और विकास का आह्वान के साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने और हर एक नागरिक के अधिकारों की रक्षा कवच हमारे संविधान के लागू होने के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण उपरांत मिष्ठान बूंदी सेव वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख जिया उल हक, विकास नगर निवासीगण आशीष बर्वे,दुष्यंत साहू , शत्रुघन साहू, लोकेश साहू , देविका,पुष्पेंद्र,देव कुमार ,सरोजनी, तुषार पांडे,सरस्वती साहू ,सहित पूरा स्टाफ उपस्थित था ।