रायपुर। साय सरकार का दूसरा बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में पेश किया। छत्तीसगढ़ का ये 25वां बजट था। 25वे बजट में वित्त मंत्री ने अपना खजाना खोला और प्रदेशवासियों को 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ की सौगात दी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार अच्छी नियत और पूरी कर्मठता के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा इस बार का बजट मैंने खुद अपने हाथ से लिखा है।
इस बार के बजट में सरकार ने महतारी वंदन योजना के लिए राशि में बंपर बढ़ोत्तरी की है। पिछली बार इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया था। इस बार महतारी वंदन योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है।
जानें बजट में किसको क्या मिला
बजट में महतारी वंदन योजना के अलावा कई और योजनाओं की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- 3 साल में हमने 8 लाख महिला सदस्यों को लखपति दीदी योजना के तहत लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, 7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए 79 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए 5 करोड़, सखी सेंटर के लिए 20 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। वहीं नए आंगनबाड़ी के लिए 42 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
बजट बढ़ाने का क्या है मतलब
महतारी वंदन योजना की राशि बढ़ाने के बाद माना जा रहा है कि नई महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस भी शुरू हो सकती है। जिससे उन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जो पहली बार रजिस्ट्रेशन करवाने से चूक गई थीं।
नर्सिंग कॉलेज की घोषणा
वित्त मंत्री ने कहा- प्रदेश में आठ से बढ़कर 20 हो जायेगी नर्सिंग कॉलजों की संख्या। नए नर्सिंग कॉलेज के लिये 34 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 12 अतिरिक्त नर्सिंग की होगी स्थापना, 6 नये फिजियोथैरेपी कॉलेज के लिए 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। निफ्ट की स्थापना के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान, नई भर्तियों की स्वीकृति की घोषणा की गई है।
दिव्यागों के लिये विशेष स्कूल के लिये पांच करोड़
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में दिव्यागों के लिये विशेष स्कूलों के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। महिलाओं के विकास पर फोकस करते हुए आठ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिये 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान और पीएम आवास योजना ग्रामीण का दायरा बढ़ाया गया है।
भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान
बजट में भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान है, दलहन-तिलहन को एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया गया है। दलहन-तिलहन खरीदी के लिये 80 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये बजट में प्रावधान, एकीकृत बगवानी के लिये 150 करोड़ रुपये का प्रावधान। गन्ना किसानों के लिये बोनस के लिये 60 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।
प्रदेश में अटल सिंचाई योजना लागू होगी
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में प्रदेश में अटल सिंचाई योजना लागू होगी, अटल सिंचाई योजना के लिये पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बस्तर में शिक्षा को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। तेंदूपत्ता की 5500 प्रति मानक बोरा दर से खरीदी होगी।
बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिये 50-50 करोड़ रुपये
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिये 50-50 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विद्युतीकरण के लिये 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान और बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है।
पीएम कुसुम योजना को लेकर 362 करोड़ रुपये का प्रावधान
बजट 2025 में पीएम कुसुम योजना को लेकर 362 करोड़ रुपये का प्रावधान, पीएम सूर्य घर योजना के लिये 200 करोड़ रुपये का प्रावधान, पटवारियों को संसाधन भत्ता दिया जायेगा। नवीन पुलिस थाना के लिये बजट का प्रावधान और अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला किया गया है।
पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया। प्रदेश में एनएसजी की तर्ज पर एसएजी बनेगा, सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी किया जायेगा। अप्रैल से मिलेगा डीए का लाभ। बजट 2025 में छत्तीसगढ़ में पेंशन फंड बढ़ेगा, बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा, पेंशन फंड के लिये 456 करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ का व्यय 1.38 लाख करोड़, नैनो यूरिया और डीएपी को होगा गठन, डेयरी विकास के लिये 90 करोड़ का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एक रुपये सस्ता, पेट्रोल के वैट में एक रुपये की होगी कमी।