Home छत्तीसगढ़ लंदन में खालिस्तानी उपद्रवियों ने की विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमले...

लंदन में खालिस्तानी उपद्रवियों ने की विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमले की कोशिश, भारत का राष्ट्रीय ध्वज फाड़ा

0

नई दिल्ली। लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमले की कोशिश की गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन दौरे पर हैं। बुधवार को लंदन में खालिस्तानी उपद्रवियों ने उनपर हमले की कोशिश की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना तब हुई जब जयशंकर चैथम हाउस थिंक टैंक में कार्यक्रम के बाद लौट रहे थे।

बुधवार को लंदन में जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर की गाड़ी को खालिस्तानी उपद्रवियों ने रोकने और उनपर हमले की कोशिश की। इन उपद्रवी खालिस्तानियों ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज भी फाड़ दिया, लेकिन लंदन की पुलिस ने इन खालिस्तानी तत्वों को भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने से रोका तक नहीं।

घटना के वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति जयशंकर की गाड़ी की ओर भागते हुए आ रहा है। वह भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फाड़ते हुए दिखाई दे रहा है। वह हमले की कोशिश करता है तभी लंदन पुलिस ने इस शख्स को पकड़ लिया और जयशंकर को वहां से सुरक्षित निकाला। बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने इस घटना को लेकर यूके के सामने अपना विरोध दर्ज कराया है। जयशंकर मंगलवार से यूके के दौरे पर हैं।

बता दें कि जयशंकर लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ विषय पर आयोजित एक संवाद सत्र में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो अपनी कार से वापस जा रहे थे, तभी सड़क किनारे जमा खालिस्तानी चरमपंथियों ने भारत विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। जयशंकर कार में बैठ रहे थे और एक शख्स उनकी तरफ भागते हुए आया। उसने कार के सामने नारेबाजी की और भारतीय तिरंगा फाड़ दिया।