इंदौर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने होली पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि रंगों का पर्व होली हमें विभिन्न संस्कृतियों और परम्पराओं को मानने वाले लोगों के बीच में सौहार्द और शांति का संदेश देता है। उन्होंने होली पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है।
विजयवर्गीय ने अपने संदेश में कहा होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं, आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी मिलकर अपने भीतर की नकारात्मकता को जलाकर प्रेम, भाईचारे और खुशियों के रंग फैलाएं।