Home छत्तीसगढ़ आज रामलला का होगा ‘सूर्य तिलक’, भव्य रूप में सजाई गई रामनगरी

आज रामलला का होगा ‘सूर्य तिलक’, भव्य रूप में सजाई गई रामनगरी

0

अयोध्या। आज रामनवमी के दिन वैज्ञानिक दर्पण के जरिए सूर्य की किरण को भगवान रामलला के मस्तक पर पहुंचाएंगे। इस दौरान सूर्य की किरणें लगभग 4 मिनट तक रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाएंगी। रविवार को सुबह से राम मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। दोपहर में ठीक 12 बजे भगवान सूर्य रामलला के ललाट पर तिलक करेंगे। इस मौके का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। आने वाले भक्तों पर ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई। रामनगरी में भक्तों की कतारें लगी हैं।