Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : रायपुर पहुंचे पीएल पुनिया, कहा- बहादुर जाबांज पायलट अभिनंदन का...

छत्तीसगढ़ : रायपुर पहुंचे पीएल पुनिया, कहा- बहादुर जाबांज पायलट अभिनंदन का पूरा देश कर रहा है अभिनंदन

0

रायपुर. पाकिस्तान के कब्जे से भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्थमान की हो रही रिहाई पर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि अभिनंदन का पूरा देश अभिनंदन कर रहा है. बहादुर जांबाज पायलट बहादुरी के साथ गया और जिस बहादुरी के साथ F-16 को मार गिराया और पकड़े जाने पर जिस बहादुरी से उनसे स्थिति को फेस किया उसको सलाम है. उसका स्वागत करने के लिए आज हर हिंदुस्तानी प्रतीक्षा कर रहा है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने रायपुर पहुंचे पुनिया ने पत्रकारों से चर्चा में पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ सबूत दिए जाने पर कहा कि यह पाकिस्तान के विदेश मंत्री की बहानेबाजी है. अजहर मसूद के खिलाफ अनेक सबूत दिए गए, अनेक घटनाओं में लिप्त होना स्वीकार भी किया गया, सबूत होने के बावजूद फिर कहते हैं कि सबूत दीजिए. यह टालने की बात है. वहां के प्रधानमंत्री हमेशा ऐसा ही रवैया अपनाते रहे है. पाकिस्तान अपनी गुप्तचर संस्था आईएसआई के इशारे पर नाच रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here