Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बिना पूछे गए टायलेट, शिक्षक ने छात्रों को बेरहमी से...

छत्तीसगढ़ : बिना पूछे गए टायलेट, शिक्षक ने छात्रों को बेरहमी से पीटा

0

 झगरहा मिडिल स्कूल में एक शिक्षक ने छात्रों की डंडे से बेरहमी के साथ पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार झगरहा स्थित माध्यमिक शाला स्कूल के हेड मास्टर बीएन सोनवानी ने 5 विद्यार्थियों की पिटाई कर दी। क्योंकि वे बिना बताए लघुशंका के लिए टायलेट चले गए थे।
छात्रों के अनुसार उन्हें हेड मास्टर ने बुरी तरह से पीटा। अभिभावक भी शिक्षक की हैवानियत देखकर दंग रह गए। पिटाई के बाद बच्चों के पीठ पर गहरे निशान उभर आए हैं। वहीं कुछ बालक बुखार से तप रहे हैं। बच्चों की इस हालत को देखकर परिजनों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। बच्चों का कहना है कि जिस समय वे लघुशंका के लिए गए थे उस समय कक्षा में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। ऐसे में वे आखिर किससे पूछकर बाहर जाते। वहीं दूसरी ओर हेड मास्टर सोनवानी की माने तो बच्चे शरारती है और कक्षा में अध्यापन के दौरान पांचों बच्चे स्कूल से भाग रहे थे। उन्होंने बच्चों को मामूली डांट फटकार लगाने की बात कही है। परंतु हेड मास्टर के इन दावों की पोल बच्चों की पीठ पर उभरे पिटाई के निशान खोल रहे हैं। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here