Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : जेल में बंद सुधा भारद्वाज को हार्वर्ड लॉ स्कूल ने...

छत्तीसगढ़ : जेल में बंद सुधा भारद्वाज को हार्वर्ड लॉ स्कूल ने किया सम्मानित

0

रायपुर। हार्वर्ड लॉ स्कूल ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की अधिवक्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया है। सुधा भारद्वाज वर्तमान में पुणे जेल में बंद हैं। हार्वर्ड लॉ स्कूल ने महिलाएं जो परिवर्तन को प्रोत्साहित करती हैं नाम की विशेष श्रेणी तैयार की है।

प्रतिष्ठित महिलाओं की इस सूची में सुधा को जगह दी गई है। सुधा भारद्वाज पिछले कई दशकों से छत्तीसगढ़ में मजदूरों के लिए संघर्ष कर रही हैं। आइआइटी कानपुर से गणित में गोल्ड मैडलिस्ट सुधा ने मजदूरों का मुकदमा लड़ने के लिए बाद में वकालत की पढ़ाई की। वे मानवाधिकारों की समर्थक मानी जाती हैं।

वर्तमान में वे पीयूसीएल (लोक स्वातंत्र्य संगठन) छत्तीसगढ़ की महासचिव भी हैं। सुधा भारद्वाज को महाराष्ट्र पुलिस ने भीमा कोरेगांव हिंसा और कथित रूप से प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने के मामले में जेल में रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here