Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh : राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की संपूर्ण वीडियोग्राफी...

Chhattisgarh : राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की संपूर्ण वीडियोग्राफी अनिवार्य : कलेक्टर

0

कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने कलेक्टोरेट के रेडक्रास सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न दलों को दिये गये प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के निर्बाध एवं सुचारू संचालन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत तैयारी पहले से पूर्ण कर लिया जाये। राजनीतिक दलों एवं उनके द्वारा घोषित प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किये गये व्यय की जानकारी व्यय पर्यवेक्षक को प्रतिदिन देना अनिवार्य है। लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में गठित सभी दल गंभीरता से कार्य करें। लोकसभा निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का संपूर्ण वीडियोंग्राफी अनिवार्य रूप से किया जाना है। राजनीतिक दलों द्वारा रैली, सभा आदि में उपयोग किये जाने वाले वाहन, खाद्य सामग्री का संपूर्ण वीडियोंग्राफी किया जाना है। इसी वीडियोग्राफी के मदद से निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दर के अनुसार व्यय को जोड़ा जायेगा। आज लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए गठित सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियों निगरानी दल, उड़नदस्ता तथा स्थैतिक निगरानी दल वीडियों दर्शन दल, लेखांकन दल, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष के अधिकारी कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय सहित सभी दलों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here