Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल बोले अधिकारियों को लग गई थी जंग वर्जिश करना...

सीएम भूपेश बघेल बोले अधिकारियों को लग गई थी जंग वर्जिश करना जरूरी

0

 छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद लगातार बड़े फैसलों के साथ-साथ प्रशासनिक तबादलों का दौर जारी है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा है कि एक ही जगह पर रहकर अधिकारियों को जंग लग गई है। अब उनसे वर्जिश कराने की जरूरत है। बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक निजी चैनल के शुभारंभ के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इस दौरान वे मजाकियां अंदाज में कहा कि अधिकारियों को काम करने के लिए पदस्थ किया जाता है कुर्सियां तोड़ने के लिए नहीं। उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई अफसर अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करेगा तो उसका तबादला कर दिया जाएगा, चाहे उसे पदस्थ हुआ एक ही दिन क्यों ना हुआ हो। वहीं सीएम द्वारा वर्जिश शब्द का उपयोग किया गया है। वर्जिश एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है व्यायाम या कसरत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here