Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : शहर में मतदाता जागरूकता के लिए आज सायकल रैली निकाली

छत्तीसगढ़ : शहर में मतदाता जागरूकता के लिए आज सायकल रैली निकाली

0

राजनांदगांव

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओ को जागरूक करने के शहर में सायकल रैली, बाइक रैली और रन फॉर वोट का आयोजन किया जा रहा है.तीनो कार्यक्रम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम  ‘स्वीप ‘ के अंतर्गत ‘कोई मतदाता ना छुटे ‘ की अवधारणा  को लेकर आयोजित किया जा रहा है.

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने क्लेक्ट्रोरेट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारियो-कर्मचारियों को इन कार्यक्रमों में शामिल होने के निर्देश दिए है. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में क्लेक्ट्रोरेट परिसर स्थित सभी विभाग प्रमुखों को पत्र भी जारी किया गया है. मतदाता जागरूकता के अंतर्गत आज15 मार्च की सुबह 7बजे जैयस्तम्भ चौक से सायकल रैली निकाली गयी .

इस तरह 25 मार्च को सुबह 7:30 बजे क्लेक्ट्रोरेट परिसर से बाइक रैली निकालकर अधिकारी -कर्मचारी मतदाताओं को अनिवार्य  रूप से मतदान करने जागरूक करेंगे. 1 अप्रैल को अधिकारी कर्मचारी रन फॉर वोट में शामिल होंगे. यह दौड़ सुबह 7बजे से ठाकुर प्यारे लाल सिंह स्कूल से शुरू होगी. अज 15 मार्च को आयोजित सायकिल रैली में महाविद्यालय के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएस कैडेट भी हिस्सा लिये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here