Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : फेसबुक पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू आज मतदाताओं...

छत्तीसगढ़ : फेसबुक पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू आज मतदाताओं से करेंगे सीधा संवाद

0
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू आज आम नागरिकों के  साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर सीधा संवाद करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव मौजूद रहकर वे मतदाताओं से निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। इस दौरान वे मतदाताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू लोकसभा निर्वाचन की गतिविधियों और निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे नए प्रयोगों की भी जानकारी देंगे इस दौरान आम नागरिकों को सजग रहते हुए आचार संहिता उल्लंघन की सीधे शिकायत करने हेतु प्रयोग में आने वाले मोबाइल एप्लिकेशन सी-विजिल की भी जानकारी देंगे। वे दोपहर 12 बजे से एक बजे तक सीईओ कार्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव मौजूद रहेंगे। प्रदेश के नागरिक उक्त अवधि के पूर्व भी अपनी जिज्ञासा और सवाल फेसबुक पेज /बमवबीींजजपेहंती पर दर्ज कर सकते हैं।
    उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान भी आम नागिरकों के साथ सोशल मीडिया प्लेट फार्म फेसबुक और ट्वीटर पर संवाद स्थापित कर चुके हैं। इस दौरान मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में उनसे सवाल पूछे थे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया था। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के बीच बेहतर पहुंच बनाने और उन्हें आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान के प्रति प्रेरित करने में यह सीधी बातचीत काफी प्रभावी हो रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सोशल मीडिया विंग द्वारा किए जाने वाले इस फेसबुक लाइव में प्रदेश के सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here